हिमाचल : फिर बढ़ता जा रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा, 1700 से ऊपर जा चुकी है सक्रिय मरीजों की संख्या

By: Ankur Fri, 10 Sept 2021 07:53:35

हिमाचल : फिर बढ़ता जा रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा, 1700 से ऊपर जा चुकी है सक्रिय मरीजों की संख्या

प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को मौतों का आंकड़ा बढ़ते हुआ 6 पर पहुंच गया। इनमें बिलासपुर जिले में 58 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 75 वर्षीय महिला, मंडी में 82 वर्षीय महिला व 90 वर्षीय बुजर्ग, शिमला में 76 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। इसके बाद से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3612 पहुंच गया है। वहीँ, कोरोना की जांच के लिए 9834 लोगों के सैंपल लिए गए।

वहीँ बात करें कोरोना के आंकड़ों की तो गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 145 नए मामले आए हैं। वहीँ, बीते 24 घंटों के दौरान 139 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 215235 मामले आ चुके हैं। इनमें से 209887 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1719 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 146, चंबा 89, हमीरपुर 237, कांगड़ा 400, किन्नौर 32, कुल्लू 63, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 323, शिमला 268, सिरमौर सात, सोलन 66 और ऊना में 55 सक्रिय मामले हैं।

ये भी पढ़े :

# इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बढ़ाई रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख, अब 31 दिसंबर तक का मिला समय

# 'वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर कोरोना से मौत का खतरा 97% कम, एक डोज भी देती है 96% सुरक्षा'

# रूस की तालिबान को चेतावनी! पड़ोसी देशों के लिए खतरा न बने अफगानिस्तान

# ENG vs IND : कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट मैच पर मंडराने लगे संकट के बादल, सामने आया गांगुली का बड़ा बयान

# उत्तराखंड में घटकर 331 पर पहुंच गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, एक भी मरीज की मौत नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com